नई दिल्ली, अहमदाबाद में गरबा में शामिल होने पर दो मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा गया। उन्हें बजरंग दल और हिंदू संगठनों के लोगों ने गरबा में शामिल होने पर पिटाई की। यह घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो हिंदू संगठन के लोग एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे। उनका कहना है की मुसलमानों का गरबा में शामिल होने पर रोक है, क्योंकि यहां लव जिहाद जैसे मामले पैदा हो सकते है, गरबा में घुसकर यह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है।
अहमदाबाद: गरबा में दो मुस्लिम युवकों की हुई पिटाई, सूचना मिलने पर चेकिंग करने पहुंचे थे VHP और Bajrang Dal के कार्यकर्ता#BajrangDal pic.twitter.com/QbQ0u2Usa2
— Millat Times हिंदी (@MillatHindi) September 28, 2022
हैरानी है की इस मामले में पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। सवाल ह उठता है की मुसलमानों के प्रति इतनी नफरत फैलाई जा रही है, उन्हें अब किसी त्यौहार में शामिल होने पर मारा जाता है। देश में अबतक हर त्यौहार सभी धर्म क लोग मिलकर मनाते आए है, लेकिन अब डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। अगर आप गरबा में शामिल हुए तो बजरंग दल के लोग आपकी पिटाई कर देंगे।
बता दें कि कोरोना के चलते दो साल बाद पूरे गुजरात में नवरात्रि के साथ गरबा का आयोजन हो रहा है। गरबा के आयोजन से पहले ही विहिप और बजरंग दल ने धार्मिक स्थल में दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इसके तहत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कई गरबा मैदानों में जाकर मुसलमानो की पहचान कर रहे है, उनका मानना है कि गरबा में केवल हिंदू धर्म के लोग ही शामिल हो सकते है।