PFI को 5 साल के लिए किया गया बैन, टेरर फंडिग के आरोप में 8 और सहयोगी संगठनों पर कार्रवाई

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने बुधवार सुबह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, यानी PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। पीएफआई के अलावा उसे जुड़े 8 और संगठनों सरकार ने बैन लगाया है।

गृह मंत्रालय ने इन संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार ने इन सभी पर टेरर लिंक से जुड़े होने का आरोप लगाया है।

केंद्र सरकार ने यह एक्शन (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) UAPA के तहत लिया है। सरकार ने  PFI और उससे जुड़े संगठनों की गतिविधियों को देश की सुरक्षा का खतरा बताते हुए बैन लगाया है।

PFI जुड़े इन संगठनों पर भी प्रतिबंध

1. रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF)

2. कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI)

3. ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC)

4. नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO)

5. नेशनल विमेन्स फ्रंट

6. जूनियर फ्रंट

7. एम्पावर इंडिया फाउंडेशन

8. रिहैब फाउंडेशन

बता दें NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने 22 और 27 सितंबर को PFIऔर उससे जुड़े संगठनों पर छापेमारी की थी। कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। 27 सितंबर को दूसरे बार छापेमारी की जिसमें 250 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए। जांच एजेंसियों को PFI के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।​​​​

 

SHARE