इजरायली सेना ने 17 साल के फिलिस्तीनी लड़के को मारी गोली, हुई मौत

नई दिल्ली, इज़राइली सेना ने कब्ज़ा किए हुए वेस्ट बैंक में एक 17 साल के फलस्तीनी लड़के को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है।

फलस्तीनी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि एक सैन्य अधिकारी की हत्या के एक बाद सैनिकों ने इलाके में अभियान चलाया था। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओदाई सलाह (17) को सिर में गोली मारी गई है।

इज़राइली सेना दो फलस्तीनियों के इलाके में अभियान चला रहे थे, जिन्होंने बुधवार को एक मुठभेड़ में इज़राइल के सैन्य अधिकारी को गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

इसी का बदला लेते हुए इज़राइली सेना ने एक 17 साल के लड़के की जान ले ली। वहीं इस घटना में कम से कम तीन अन्य फिलीस्तीनी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, जब इजरायली सेना ने सुबह कुफ्र दान पर छापा मारा था। इस घटना के बाद सलाह के पिता, ट्रैड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनका बेटा अपने जीवन की शुरुआत में किसी भी अन्य बच्चे की तरह था।

सलाह के पिता ने कहा कि इजरायली सेना ने उसे “बिना किसी कारण के मार डाला । फलस्तीनियों की हालत सलाह की तरह हैं। हत्याएं होना आम बात हो गई हैं, वो भी एक भयानक तरीके से अब इस देश में हमारा कोई सपना नहीं है।

आधिकारिक फ़िलिस्तीनी वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को मारे गए कुफ़र दान के दो फ़िलिस्तीनी लोगों के घरों पर इज़राइली बलों ने छापेमारी की।

बता दें कि 23 साल  के अहमद अबेद और 22 साल के अब्दुल रहमान आबेद ने जेनिन के उत्तर में जलामा सैन्य चौकी पर गोलीबारी में एक इजरायली सैनिक की हत्या कर दी थी। इज़राइल नियमित रूप से फिलिस्तीनियों के घरों को ध्वस्त कर रहा है, जिन्होंने इजरायली सैनिकों या नागरिकों के खिलाफ हमले किए हैं, एक नीति में मानवाधिकार समूहों ने “सामूहिक दंड” कहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध माना जाता है।

 

 

 

 

SHARE