नई दिल्ली, आजकल यूपी पुलिस नमाज पढ़ने पर तुरंत कार्रवाई करती है, देश में मुसलमान ना घर पर नामज पढ़ सकता ना ही सड़क के किनारे।
अभी हाल ही मुरादाबाद के एक गांव में घर में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, अब सड़के के किनारे नमाज पढ़ रहे 17 लोगों पर का पुलिस ने चालान कटा है। इतना ही नहीं बजरंग दल के लोगों ने नमजियों से कान पकड़कर माफी तक मंगवाई।
दरअसल राजस्थान से सवार होकर कुछ मुसलमान शाहजहांपुर पर जा रहे था. नमाज का समय होने पर सड़क के किनारे बस रोकी और नमाज पढ़ने लगे। इस बात की खबर पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान काट दिया। इस घटना से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है, कैसे नमाज पढ़ने पर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है।
सड़क किनारे बस रोक-कर पढ़ी नमाज़, हिंदू संगठन के लोगों का हंगामा, कान पकड़वाकर मंगवाई माफ़ी, मौके पर पहुंची पुलिस ने क़रीब 15 नमाजियों का चालान किया, वेस्ट बंगाल से अजमेर जा रहे थे लोग, रास्ते में यूपी शाहजहांपुर के सड़क किनारे बस रोक कर नमाज़ अदा कर रहे थे जायरीन… pic.twitter.com/MdSrtRkgcD
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) September 13, 2022
बता दें पश्चिम बंगाल से एक बस में सवार 62 जायरीन अजमेर दरगाह जा रहे थे। बीते रविवार को जायरीनों की बस शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर रुकी। उस वक्त नमाज का समय हो गया। बस में सवार 17 जायरीनों ने नेशनल हाइवे के किनारे नमाज पढ़नी शुरू कर दी।
नमाज पढ़ने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर उनका विरोध करने लगे। हिंदू संगठन के लोगों ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी, उठक-बैठक लगाई और कान पकड़कर कहलवाया की दोबरा सड़क पर नमाज अदा नही की जाएगी। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा था यूपी में योगी राज है, यहां सड़क पर नमाज अदा करना मना है।