नई दिल्ली, नूपुर शर्मा के बाद तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने नबी की शान में गुस्ताखी की है। टी राजा ने नबी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।
वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे तेलंगाना को खत्म करना चाहते हैं, लोगों को तकलीफ पहुंचा रहे हैं। पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा, ”क्या शर्मिंदगी महसूस नहीं होती?” ओवैसी ने कहा, ”एक बाइ इलेक्शन के लिए आप तेलंगाना को आग लगाना चाहते हैं। देश और दुनिया को क्या मैसेज दे रहे हैं, नूपुर शर्मा से सबक नहीं सीखा। ‘
ओवैसी ने इससे पहले कहा, ”आप इस तरह का गंदगी अपनी जबान से अदा करत हैं, ये भाजपा की तरफ से इनका एक ऑफिशियली ये कोशिशें की जी रही हैं और साथ ही साथ वो यह नहीं देखना चाहते कि तेलंगाना में अमन है। तेलंगाना में पिछले आठ साल से कोई कम्यूनल रॉइट नहीं हुआ है। हैदराबाद पीसफुल है, इसीलिए आज हैदराबाद का नाम न सिर्फ देश में, बल्कि पूरी दुनिया में एक इज्जत की निगाहों से देखा जाता है, हैदराबाद एक डेस्टिनेशन सेंटर है। सॉफ्टवेयर के लिए, फार्मा इंडस्ट्री के लिए, बड़े-बड़े एमाजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल अपने-अपने सेंटर यहां पर खोल रहे हैं। आखिर क्यों ये कर रही भाजपा?”
ओवैसी ने आगे कहा, ”इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा मुसलमानों से और प्रॉफेट सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से नफरत करती है। ये भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल पॉलिसी का.. ये आपको नजर आ रहा है। उनके बगैर.. भाजपा के लीडर्स के.. बड़े उनके लीडर्स के इजाजत के इस तरह की गंदगी और बकवास नहीं बकी जा सकती है। तो इसीलिए मैं.. जो भाजपा के विधायक ने जो गंदगी बकी.. मैं उसका कंडेम करता हूं और मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं.. इस पर आप क्या कहेंग?
आपकी ऑफिशियल पॉलिसी बन चुकी है मुसलमानों को और भारत के प्लूरलिज्म को, भारत की डायवर्सिटी को बर्बाद करना। भाजपा को कोई फिक्र नहीं है भारत के सोशल फैब्रिक की.. वो तो उसको चकनाचूर और तार-तार करना चाहते हैं। ये सिलसिला चल रहा है. मैं शुक्रगुजार हूं कि तेलंगाना की सरकार ने फौरन केस रजिस्टर करके उस विधायक की गिरफ्तारी अमल में आई।
ओवैसी ने कहा, ”मैं ये चाहता हूं कि उनका वॉयस रिकॉर्डिंग भी किया जाए और एफएसएल को उनका वॉयस रिकॉर्डिंग भेजना चाहिए.. और इस क्रिमिनल केस को मजबूत बनाने बनाना चाहिएय, ऐसा नहीं कि खानापूर्ति के लिए उनको अरेस्ट कर लिया जाए, बल्कि ये जो अनाप शनाप गंदगी उन्होंने प्रॉफेट मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में अब बोली है.. ये हैदराबाद नहीं, बल्कि पूरे तेलंगाना का हर सेक्शन ऑफ सोसायटी उसे कंडेम कर रहा है।
पॉलिटिकल अगर आपको जंग लड़ना है, लड़िए. मगर ये आप नफरत मुसलमानों से.. प्रॉफेट मोहम्मद के बारे में.. क्यों ये बक रहे हैं? आजादी का अमृत महोत्सव हम सब मना रहे हैं.. देश के प्रधानमंत्री लाल किले से खड़े होकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और उन्हीं का विधायक इस तरह की गंदगी बकता है।
ओवैसी पीएम मोदी से सवाल किया, ”हम पूछना चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री से कि क्या आप इनकी इस गंदगी.. इनके वाहियात बयान से आप एग्री करते हैं? अगर आप एग्री नहीं करते हैं तो देश के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को रिएक्ट करना चाहिए। जो नूपुर शर्मा ने जो गंदगी बकी थी ऑन लाइव.. उससे और बढ़कर एक विधायक ने इस तरह की बकवास कर दी.. तो मैं इसका कंडेम करता हूं और मैं तेलंगाना की आवाम को ये पैगाम देना चाह रहा हूं कि भाजपा तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है.. यहां पर भाजपा कम्यूनल रॉइट कराना चाहती है।
यहां पर भाजपा तेलंगाना की तरक्की.. हैदराबाद को जो इन्वेस्टमेंट ग्रोथ है उसको रोकना चाहती है और अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए वो मुसलमानों को और प्रॉफेट मोहम्मद के बारे में अपने विधायक से इस तरह की गंदगी और बकवास बकवा रहे हैं
बता दें कि तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा पर मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. हैदराबाद सिटी टास्क फोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.।