नई दिल्ली, कर्नाटक के शिमोगा शहर में वीर सावरकर के फ्लेक्स बोर्ड लगाने को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। जिसके चलते पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं चाकू मारने की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
शनिवार को शिमोगा में उस समय तनाव देखने को मिला जब एक स्थानीय मॉल में वीर सावरकर का फ्लेक्स बोर्ड लगा दिया गया। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वहीं आज दोपहर में शहर के बीचों-बीच अमीर अहमद सर्कल पर वीर सावरकर के फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाने का विरोध करने के लिए लोग इकट्ठा हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सर्कल में छलांग लगाकर बोर्ड को वहां से हटा दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर दिया।
बीबीसी की खबर के वीर सावरकर के फ्लेक्स बोर्ड को लेकर तनाव पैदा हो रहा था जिसके चलते पुलिस उसे हटाकर थाने ले गई जिस पर एक ग्रुप ने आपत्ति जताई। विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद एक प्रेम सिंह नाम के एक व्यक्ति को हाथापाई के दौरान चाकू मार दिया गया। प्रेम सिंह वहां महज खड़े हुए थे।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी तनाव बना हुआ है क्योंकि पुलिस बाजार से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस लाठीचार्ज के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली हैं।
इस साल फरवरी से ही कर्नाटक में तनाव बना हुआ है। शुरू में हिजाब विवाद हुआ, उसके बाद एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या हुई जिससे इलाके में काफी तनाव फैला।