नई दिल्ली, देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले वाले ओलामाए को आज भूला दिया है। दिनी मदरसों और ओलामा के बगैर हिंदुस्तान की आजादी की तारीख़ अधूरी है। मदरसों और ओलामा को आजादी में सबसे बड़ा योगदान रहा है, लेकिन आज उन्हें याद नहीं किया जाता।
इन सब ओलमाओं को आज बड़े-बड़े पत्रकार नेता नजरअंदाज करते है, शाह अब्दुल अजीज देहलवी ने अंग्रेजो के खिलाफ फतवा दिया था जो पूरे हिंदुस्तान में जंगल के आग की तरह फैल गया और देशवासी अंग्रेजो के खिलाफ जंग करने पर आमादा हो गए थे। आइए जानते है इन ओलामाए के नाम जिनका देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा था। देखें हमारी यह रिपोर्ट…