देवबंद पहुंचे भाजपा नेता, दारुल उलूम की देश की आजादी के लिए दी जाने वाली कुर्बानियों को सराहा

नई दिल्ली, देश भर में आजादी अमृत महोत्सव के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा” का अभियान चलाया है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर संस्था के जिम्मेदारों से मुलाकात की। साथी ही झंडा देकर ” हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मांगा।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने दारुल उलूम देवबंद की देश की आजादी के लिए दी जाने वाली कुर्बानियों की जमकर तरीफ भी की। गुरुवार को देवबंद पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद मलिक ने दारुल उलूम देवबंद के मेहमान खाने में पहुंचकर जिम्मेदारों मौलाना मुनीरउद्दीन कासमी और मौलाना सलमान बिजनौरी से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम के जिम्मेदारों को भारतीय ध्वज देते हुए आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे सहयोग मांगा।  अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान की उलेमा को जानकारी देते हुए

देश की आजादी के लिए दी जाने वाली दारुल उलूम देवबंद की कुर्बानियों की प्रशंसा की और कहा कि देश की आजादी में दारुल उलूम का बड़ा किरदार है, इसलिए इस अभियान में भी दारुल उलूम देवबंद का संपूर्ण सहयोग अति आवश्यक है। उलेमा से बात करते हुए जमाल सिद्दीकी दारुल उलूम की शिक्षा व्यवस्था की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देवबंद को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि यहां से आईएएस और आईपीएस जैसे पदों पर भी जाने के लिए नौजवान तैयार हो सके।

उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद ने हमेशा देश प्रेम भाईचारे और एकता का संदेश दिया है लेकिन कई लोग दारुल उलूम के बारे में गलत सोच रखते हैं जिन्हें यहां आकर इस संस्था को देखना और समझना चाहिए।

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उनकी दारूल उलूम देवबंद में आने की बड़े दिनों से तमन्ना थी, आज यहां कर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि उलेमा से मुलाकात करने और दुआ लेने के लिए यहां आए थे। इस दौरान मौलाना मुनीरउद्दीन कासमी और मौलाना सलमान बिजनौरी ने भाजपा नेताओं को दारुल उलूम देवबंद के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि दारुल उलूम देवबंद में हमेशा स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमो का आयोजन होता है,

क्योंकि इस देश को आजाद कराने में हमारे उलेमा ने मुख्य भूमिका निभाई है और दारुल उलूम देवबंद की स्थापना का मकसद ही देश की आजादी था। उन्होंने सरकार के इस अभियान की प्रशंसा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत जमाल सिद्दीकी और अन्य नेताओं ने दारुल उलूम देवबंद की नई, पुरानी लाइब्रेरी, मस्जिद रशीद सहित अन्य खूबसूरत इमारतों को देखकर खूब तारीफ की। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन, मौलाना असजद, मौलाना शफीक, मौलाना मुकीमउद्दीन, इंजीनियर मोहम्मद अनवर, डॉक्टर कमरूज़मा कुरैशी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैदर अली, जिला महामंत्री अहसान राव, नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी सहित मोर्चे के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

SHARE