RLD के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि देश में अब अल्पसंख्यक व दलित समझ चुके हैं कि कांग्रेस ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है।

डा. मसूद अहमद और उनके समर्थकों के आने से कांग्रेस को ताकत मिलेगी। डा. अहमद के साथ रालोद व समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। डा. अहमद ने विधानसभा चुनाव के बाद रालोद छोड़ दी थी। गुर्जर ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। युवाओं ने अच्छे दिनों के लिए भाजपा को वोट किया था लेकिन अब युवा और छात्र पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

इस मौके पर मौजूद पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चंदे में बीजेपी नेताओं और संघ से जुड़े लोगों द्वारा किया घोटाला अभी थमा भी नहीं था कि भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और मेयर और अन्य लगभग 40 लोगों द्वारा अरबों रुपये सरकारी नजूल भूमि पर अवैध तरीके कब्जा कर कॉलोनियां बसाई जा रही हैं।

इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, महासचिव दिनेश सिंह, अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, ललन कुमार, प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, अंशू अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, सचिन रावत, जियाउर्रहमान आदि मौजूद रहे।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com