भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के10वें दिन निकहत जरीन ने भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया।

टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है। जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है। दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं।

निकहत ने पहले ही राउंड से दमदार शुरुआत की और इसे आखिरी राउंड तक बरकरार रखा। उन्होंने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। निकहत का भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल है। निकहत से पहले रविवार को ही बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मेडल मिले हैं। विमेन्स कैटेगरी में नीतू और मेन्स कैटेगरी में अमित पंघल ने देश को गोल्ड दिलाया।

निकहत सेमीफाइनल में शानदार खेली थीं। उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर 5-0 से हराया था। इस मैच के बाद उनके चेहरे पर गोल्ड जीतने का आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था। निकहत ने सेमीफाइनल के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए फाइनल में भी पंच जड़ दिया और भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया।

बता दें टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गई है। भारत ने गोल्ड के साथ-साथ 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 52 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा ले रही महिला टी20 क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर अपने मेडल को पक्का कर लिया है।

https://twitter.com/WeAreTeamIndia/status/1556276009132929024

 

 

SHARE