गुड़ खाते हैं और गुलगुले से परहेज

नई दिल्ली: (प्रेस विज्ञप्ति) दानिश अली ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री और बहुमत की जो सरकार है RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से आये हुए लोगों की है। इस पर अगर सदन में सच बोलूं तो बोलने नहीं दिया जाता है।

आज लोकसभा में सांसद कुँवर दानिश अली ने 193 के अंतर्गत भारत में खेलों के संवर्धन के लिए आवश्यकता एवं सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा के दौरान कहा कि जितने फेडरेशन के अंदर जो भाई-भतीजावाद है अगर उसको ख़तम करके जितनी सुविधाएं एक खंड और उनके बच्चों को दी जाती है अगर उसकी एक चौथाई भी गांव देहात के नौजवानों को दी जाए मैं समझता हूं कि भारत का ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट का कीर्तिमान कई गुना बढ़ जाएगा।

आगे उन्होंने ने कहा के सरकार की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकला जायगा मुझे ख़ुशी है, इसी बहाने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) जिन्होंने देश की आजादी के स्वर्ण जयंती पर अपने मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया था कम से कम आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने मुख्यालय पर तिरंगा झंडा फहराएंगे।

जिन्होंने आजादी के 52 साल तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया था। कुँवर दानिश अली के वक्तव्य पर सरकार और पक्ष में बैठे मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि की यह कार्रवाई से निकाल दिया जाए लेकिन दानिश अली ने कहा कि मैं अपनी बात कह रहा हूं इस संगठन से भारत के प्रधानमंत्री जुड़े हुए हैं उस संगठन से सदन में बहुमत में बैठी हुई सरकार है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com