नई दिल्ली,(रुखसार अहमद) बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में रणवीर ने एक न्यूड फोटोशूट कराया था। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उनकी तस्वीरों को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है, और कुछ समर्थन भी कर रहे है।
वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी रणवीर की न्यूड तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं की इस तरह की तस्वीरें प्रसारित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताता है लेकिन एक एक्टर की तस्वीर खिंचवाना समाचार चैनल पर बहस का विषय बन गया है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है? बता दें रणवीर के न्यूड फोटोशूट का आलिया भट्ट समेत कई सितारों ने समर्थन किया है। आलिया ने कहा कि रणवीर मेरे फेवरेट है और कोई उनके बारे में निगेटिव कमेंट करे यह मुझे पसंद नहीं।
वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने रणवीर के इस फोटोशूट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रणवीर से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने एक बार उन्हें एक कार्यक्रम में कपड़ों को लेकर जज किया था। शर्लिन ने कहा कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के लिए भी ऐसा ही फोटोशूट किया था, लेकिन उन्हें मतलबी और सेक्सिस्ट टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
समाज ने मुझे चरित्रहीन और कई अन्य नामों से बुलाया। दोहरा मापदंड क्यों? ये डोगलपन क्यू (पाखंड क्यों)? जब मैंने ऐसा ही फोटोशूट किया था, तो क्या मेरे शरीर में कुछ गड़बड़ थी?” शर्लिन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका से सवाल किया। उन्होंने कहा, “मत बोलिए की ये तो चलता है, ठीक है।
हम क्यों इसे एक मुद्दा बना रहे हैं। ये तो नॉन-इश्यू है। ये एक मुद्दा,जिस तरह दीपिका पादुकोण ने मुझे देखा, ऐसे ऊपर से नीचे। की इतना छोटा सा टॉप, इतने छोटे सा शॉर्ट। गनिमत हैं कुछ तो था जिस्म पर। आपके पतिदेव के जिस्म पर क्या है? कुछ नहीं है।
दरअसल रणवीर सिंह के वायरल फोटोशूट पर मुंबई में FIR भी दर्ज की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है उन्होंने ‘‘महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के जरिए उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
वहीं अब रणवीर के खिलाफ ठाणे के चेम्बूर थाने में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। रणवीर के खिलाफ चार धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें एक आईटी एक्ट की धारा भी शामिल है। अगर इन धाराओं में रणवीर सिंह दोषी पाए जाते हैं तो कानून के अनुसार सजा का प्रावधान भी है।
जिन धाराओं के तहत रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वह आईपीसी की धारा 292- ये सेक्शन अश्लीलता, एडल्ट कंटेंट आदि से जुड़ा है। जिसमें उन्हें 2 साल की सजा और 2 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
आईपीसी की धारा 293- ये सेक्शन भी 292 से जुड़ा है, हालांकि, इस धारा में सजा अलग है। इसमें पहली बार दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा और 2 हजार तक का जुर्माना है। आईपीसी की धारा 509- यह धारा महिला की गरिमा का अपमान करने से जुड़ा है। ऐसे में महिला की गरीमा के अपमान को लेकर कोई भी कृत्य किया जाता है तो दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। आईटी सेक्शन 67 (A)- ये अश्लीलता वाले कंटेट को इलेक्ट्रॉनिक फोर्म में पब्लिश या ट्रांसमिट करने से संबंधित है। इस धारा में पहली बार दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना है।