कर्नाटक: 18 साल के मसूद की बजरंग दल के लोगों ने की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली, (रुखसार आमद), देश में मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं होना आम बात हो गई है। ताजा मामला कर्नाटक के बेल्लारी का है।

जहां 18 साल के मुस्लिम युवक को हिंदू संगठन के लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मारा डाला। कर्नाटक में कभी हिजाब, तो कभी मुस्लमानों के हिंदू मेले में काम करने पर रोक लगा दी जाती है। अब वहां लिंचिंग भी शुरू हो गई है। संघी गुंडों ने जिसे बेरहमी से मारा है उसका नाम मसूद है।

वह केरल के कासरगोड का रहने वाला है, वह एक महीना पहले ही अपने दादा के यहां कर्नाटक के कलांजा में रहने आया था। मसूद के यहां ज्यादा जान पहचान भी नहीं थी उसका एक दोस्त था जिसका नाम था इब्राहिम शनीफ। मसूद दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजरा कर लेता था। हमले के दौरान इब्राहिम भी मसूद के साथ मौजूद था, लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

दरअसल 19 जुलाई की रात कलंजा गांव के विष्णु नगर नगर में बजरंग दल के 8 लोगों ने मसूद पर हमला कर दिया। इस हमले में मसूद इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि उसे मंगलौर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की वजह यह रही की हाल ही में मसूद एक प्राइवेट फंक्शन में जा रहा था। जहां उसकी एक दुकान के पास सुधीर से गलती से टक्कर हो जाती है। इस बात पर आपस में दोनों में झगड़ा भी होता है और मसूद उसे वहीं खत्म करके चला जाता है। लेकिन उसमें से एक आरोपी उसके दोस्त से यह कहकर बात करता है की मसूद ने सुधीर को मारा है, वह चाहता असल बात क्या है और झगड़ा भी सुलझा लिया जाएगा।

इसके लिए वह मसूद के दोस्त इब्राहिम को विष्णुनगर बुलाता है, जब इब्राहिम और मसूद 11 बजे उनकी बताई हुई जगह पर जाते है तो वह 8 लोगों के साथ मौजूद मिलता है। यह देखकर दोनों को समझ आता है कि इतने लोग हमारी पिटाई कर देगें इससे अच्छा यहां चला जाए। इब्राहिम और मसूद वहां से भगाने के लिए अलग-अलग रास्ते चुनते है। जहां मसूद पकड़ा जाता है, उसे बजरंग दल के 8 लोग मिलकर बेरहमी से पिटते है और अधमारा करके छोड़ जाते है। जब थोड़ी बाद इब्राहिम मसूद की तालाश करता है तो वह उसे एक कुएं के पास बेहोश मिलता है, घायल मासूद को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां उसकी मौके पर मौत हो जाती है।

इस मामले में मासूद के दोस्त ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, जहां जांच करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफतार कर लिया, जिनके नाम है, सुनील, सुधीर, रंजीत,शिवा, सदाशिव, रंजीत, अभिलाष, गयम रंजीत और भास्कर। वहीं सोशल माडिया पर मासूद को लेकर इसांफ की गुहार लगाई जा रही है, जहां लोगों ने मासूद के लिए ट्रेंड चलाया है, #bajrangdalmasoodmuder और #jutiscformsood। लोगों की मांग है की जब कान्हैया के हात्यारों को सजा मिल सकती है तो मसूद के हात्यारों को भी फांसी की सजा दी जाए।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com