एमटीएस की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत

नई दिल्ली : एमटीएस की परीक्षा देकर गुरुवार की सुबह नालंदा जा रहे बीए के दो छात्रों की राजेंद्रनगर स्टेशन के पोल संख्या 539/17 के पास ट्रेन से कटने पर मौत हो गई।

दोनों आपस में दोस्त थे और बिहार शरीफ में अलग-अलग रहकर पढ़ाई करते थे। मृतकों में अजीत कुमार पुत्र चंद्रदीप थाना सलई जमुई व सुमन कुमार पुत्र संजय गौरव भलुआ थाना हरिहरी शेखपुरा का रहने वाला था।

बताया गया है कि अजीत नालंदा कॉलेज व सुमन कुमार बिहारशरीफ के एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे। 20 जुलाई को अजीत पटना में एमटीएस की परीक्षा देने आ रहा था। जिद करने के बाद सुमन भी उसके साथ पटना चला आया।

परीक्षा देने के बाद दोनों संदलपुर में रह रहे अपने दोस्त के कमरे पर रुक गए। गुरुवार की सुबह दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद पटना आए परिजन यही कह रहे थे कि मौत की सुमन को पटना खींचकर लाई थी।

दोनों का शव पटरी पर पड़ा था। दोनों के पास से जीआरपी ने एक मोबाइल बरामद किया है। इयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। मौत इयरफोन लगाकर पटरी पार करते हुई या फिर असावधानी के कारण ट्रेन से गिरने से दोनों की जान गयी इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। राजेंद्रनगर जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है दोनों छात्रों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com