श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति आवास और कार्यालय पर कब्जा, आवास छोड़ भागे राजपक्षे

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला रहा है। सोशल मीडिया पर भी श्रीलंका के मौजूदों हालतों की कई वीडियो वायरल हो रही है।

हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं।

इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर बने स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए। प्रदर्शनकारी श्रीलंका की बेहद खराब आर्थिक हालत के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। वो अब राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले (11 मई) जब भारी बवाल के बीच श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया था तो उन्हें आगजनी और हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए परिवार सहित घर छोड़कर भागना पड़ा था।

https://twitter.com/NewsWireLK/status/1545701536747032576

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर राष्ट्रपति भवन में घुस गए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर बने स्विमिंग पूल में नहाते दिखे। वहीं, कुछ लोग खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन परिसर में नजर आ रहे हैं। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल है।

https://twitter.com/NewsWireLK/status/1545701536747032576

इसी माहौल में कुछ लोग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में मौजूद शयन कक्ष में चले गए और अंदर बेड पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई। खबरों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे। कई लोग इस प्रोटेस्ट में घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है।

https://twitter.com/NewsWireLK/status/1545686446224183296

इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की भी अपील की है। उधर, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति गोटबाया से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली चल रही है।

SHARE