नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उस मामले में अंतरिम जमानत दे दी, जिसमें उन पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था।
उन्हें जमानत शुक्रवार, 8 जुलाई को मिली। एक जून को कट्टर हिंदुत्ववादी नेताओं को कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला बताने पर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सीतापुर के खैराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर उनके द्वारा किए गए उस ट्वीट के बाद दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने यति नरसिंहानंद, महंत बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप को ‘घृणा फैलाने वाला’ [hatemongers] कहा था। वहीं एएसजी द्वारा दिए गए तर्कों में से एक यह था कि बजरंग मुनि सीतापुर में एक ‘सम्मानित’ धार्मिक नेता हैं, जिनके बहुत से अनुयायी है।
उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी धार्मिक नेता को नफरत फैलाने वाला कहते हैं, तो यह मुश्किल खड़ी करता है। बता दें जिस बजरंग मुनि उदासी के ‘सम्मान’ का एएसजी राजू बचाव कर रहे थे, उनका मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच का एक लंबा इतिहास रहा है। वे ‘लव जिहाद’ का बदला लेने के लिए बार-बार मुस्लिम महिलाओं के सामूहिक बलात्कार की धमकी देने के लिए बदनाम हैं। द वायर की खबर के मुताबिक बजरंग मुनि अबतक साल में दो बार मुसलमानों के लिए जहर उगल चुका है और मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी दे चुका है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बजरंग मुनि के एक वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया जिसमें मुनि ने मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार की धमकी दी थी। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा था। एक बिना किसी तारीख के वीडियो में बजरंग मुनि श्रोताओं की बड़ी भीड़ के बीच मुस्लिम औरतों के बारे में इसी तरह की यौन हिंसा भरी धमकियां देते नजर आते हैं।
मुस्लिमों को मारने की धमकी देते हुए वो कहते हैं, ‘अगर मैं मर भी गया तो इस क्षेत्र के हिंदुओं के अंदर इतनी गर्मी छोड़ के जाऊंगा खैराबाद को श्रीरामनगर बना लेंगे। … मैं खुलेआम कहता हूं कि अगर तुम एक हिंदू मारोगे तो मैं दस मुस्लिम मारूंगा।
Here is another video of 'Mahant' Bajrang Muni abusing and threatening Muslims. @sitapurpolice@Uppolice https://t.co/BndaJh4QdG pic.twitter.com/FlsM5HBerZ
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 8, 2022
वो यहीं नहीं रुकते, वो आगे कहते हैं, ‘अगर तुम किसी एक हिंदू लड़की को लव जिहाद में फंसाकर अत्याचार करोगे, तो मैं दस मुस्लिम लड़कियों को लव सनातन में फंसाकर अत्याचार करूंगा। तुम तो धोखा देकर जाओगे, मैं तो खुलेआम कहता हूं कि उठा के ले जाऊंगा। बजरंग मुनि को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और 24 अप्रैल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
"If any mulla troubles our women, then I will openly abduct his sister/daughter, take her to Sangat and will ensure she is raped", says Bajrang Muni in an earlier video addressing to a crowd. His viral video is not first time he called for rape of Muslim women.#ArrestBajrangMuni pic.twitter.com/mhtJxPa3K9
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) April 8, 2022
जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा उसके लिए उन्हें कोई पछतावा नहीं है. वह अपने धर्म और महिलाओं की रक्षा करना जारी रखेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें हज़ार बार जेल जाना पड़े.
उस समय उन्होंने मोहम्मद ज़ुबैर- जिन्होंने इस वीडियो को साझा किया था- को ‘एंटी हिंदू’ बताया था और कहा था, ‘अगर आप उसका प्रोफाइल देखेंगे तो ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिलेगा जो हिंदू विरोधी न हो। वो इंसानियत वाला या सेकुलर व्यक्ति होता तो वो मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और उनके नफरत भरे भाषण के बारे में भी पोस्ट करता। लेकिन उसने वही वीडियो पोस्ट किए जहां हिंदू उत्तेजित थे।
मुसलमानों के खिलाफ लगातार नफरत भरे भाषण देने के अलावा बजरंग मुनि पर 2021 में तीन मुस्लिम भाइयों से जुड़े एक मामले में जमीन हथियाने का भी आरोप लगा था. बजरंग मुनि द्वारा उनके खिलाफ एक काउंटर केस दर्ज किए जाने के बाद तीनों भाइयों ने पांच महीने जेल में बिताए, जबकि महंत को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।
क्या देश के सर्वोच्च न्यायालय में झूठ बोलने वाले मोदी जी के सरकारी वकील को कोई सजा मिलेगी?
महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले इस फ़र्ज़ी बाबा को मोदी जी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सम्मानित संत क्यों कहा?
मा. सुप्रीम कोर्ट इसका संज्ञान ले।@LiveLawIndia https://t.co/u9g1YEtVgK— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 9, 2022