पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, एक पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली, बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में एक बम के फटने से अफरा-तफरी मच गई। जिस बम में विस्फोट हुआ, उसे एक पुलिसकर्मी ही कोर्ट लेकर पहुंचा था। बस विस्फोट के हादसे में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है। पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि धमाके में ASI मदन सिंह का दायां हाथ जख्मी हो गया है। ये भी जानकारी सामने आई है कि कुछ दिनों पहले ही पटना यूनिवर्सिटी के पटेल होस्टल से पुलिस ने इस बारूद को बरामद किया था। जिसके जांच के लिए आज कोर्ट लाया गया था।

जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने को लेकर लाया गया था। कोर्ट में सुनवाई से पूर्व सब इंस्पेक्टर विस्फोटक को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे। इसी दौरान टेबल पर रखा बम अचानक फट गया। इस घटना में पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। पटना के सिविल कोर्ट में लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट की सूचना है। बता दें कि पीरबहोर थाना से सिविल कोर्ट महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। घटना के तुरंत बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

SHARE