जुबैर और तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता, कहा- ‘नफरत फैलाने वालों को छू तक नहीं रहे, सच बोलने वालों को जेल में डाल रहे है

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्‍मद जुबैर और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर भड़की।

ममता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने फैक्ट चेकर मोहम्‍मद जुबैर और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड को क्यों गिरफ्तार किया। ये सरकार ऐसे लोगों को पर तो कार्रवाई नहीं करती जो हिंसा और नफरत फैलाते हैं। मामता ने अग्निपथ स्कीम को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसे एक स्कैम बताया।

बता दें कि ऑल्ट न्यूज के को- फाउंडर मोहम्‍मद जुबैर को उनके एक ट्वीट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने  के आरोप पर सोमवार रात ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उधर  दूसरी तरफ 25 जून को गुजरात एटीएस (ATS) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया था।

केंद्र सरकार को हमेशा खरी-खोटी सुनाने वाली सीएम ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ये केंद्र सरकार का एक स्कैम है।  इसके बहाने वह चुनाव कैश कराना चाहती है। ये उनकी जुमला राजनीति का एक और उदाहरण हैं। गौरतलब है कि सेना के लिए इस साल ही अग्निपथ योजना लागू की है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com