नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सवाल उठाए हैं। प्रेस क्लब की ओर से कहा गया है कि, यह विडंबना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी उस दिन हुई जब भारत ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अभिव्यक्ति और राय की रक्षा के लिए G7 और चार अन्य देशों के साथ हाथ मिलाया है।
The Press Club of India demands that Muhammad Zubair be released by the Delhi Police pic.twitter.com/e9I9D1tMjd
— Press Club of India (@PCITweets) June 28, 2022
इसके साथ ही प्रेस क्लब ने दिल्ली पुलिस से Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को तुरंत रिहा करने की मांग की है। वहीं एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को ‘बेहद चिंताजनक’ और ‘बेशर्म’ करार दिया है।
एडिटर्स गिल्ड ने अपने बयान में कहा है कि, जुबैर और उनकी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने पिछले कुछ सालों में फेक खबरों की पहचान करने और दुष्प्रचार अभियानों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही उद्देश्यपूर्ण और तथ्यात्मक तरीके से अनुकरणीय काम किया है।
The Editors Guild of India condemns the arrest of Muhammad Zubair, co-founder of the fact checking site AltNews, by the Delhi Police on June 27, for a tweet from 2018. EGI demands that the Delhi Police should immediately release Muhammad Zubair. pic.twitter.com/q9uYqFxaPA
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) June 28, 2022
बता दें कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगे भड़काने’ के आरोप में गिरफ्तार किया है। जुबैर के लिए प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि ”2020 के एक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ़्तारी से उन्हें सुरक्षा दे रखी थी।
लेकिन सोमवार शाम 06.45 बजे हमे बताया गया कि उन्हें एक दूसरे एफ़आईआर के बार गिरफ़्तार किया गया है। क़ानूनी प्रावधानों के अनुसार उन्हें जिन धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है उसके अनुसार एफ़आईआर की कॉपी हमें देना अनिवार्य होता है। लेकिन बारबार गुज़ारिश करने के बाद भी हमें एफ़आईआर की कॉपी नहीं दी गई।