नई दिल्ली, रामपुर लोकसभा सीट के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। इस बीच सोशल माडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मुसलमान आरोप लग रहे कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।
पुलिस सिर्फ हिंदुओं को वोट डालने की परमिशन दे रही, लेकिन मुसलमानों को भगा रहे हैं। वहीं रामपुर सीट से सांसद रह चुके समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और यूपी पुलिस पर संगीन आरोप लगाए है।
इस वीडियो को अताउर रहमान ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इस वीडियो को उनके फेसबुक से डिलीट कर दिया है.. https://t.co/0bux9Al886
— Millat Times (@Millat_Times) June 23, 2022
उन्होंने कहा कि हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं..सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की। अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे बड़ा अपराधी कौन है? तो हमारे साथ जो चाहे करे। मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर के आरोपी है तो हमारे शहर को भी वैसा मना गया है, तो जो चाहे करे..हमें तो सहना है रहना है।
बता दें कि रामपुर से आजम खान सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने यहां लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया,जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।