कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो ‘अग्निवीरों’ को देंगे प्राथमिकता

नई दिल्ली : अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हे रहा है।

जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर उनको बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी रखना होगा तो वो अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। उन्होनें यह बातें इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर उन्हें कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी नेता सैनिकों को चौकीदार के तौर पर रखने की बात कह रहो हैं। एक सम्मानित ‘नौकरी’ करने वाले सैनिकों को मोदी की पार्टी यही इज्जत देती है ?

वहीं बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने भी उस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके प्राक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ्तर की चौकीदारी करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।

हालांकि विवाद बढ़ता देख कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी सफाई पेश करते हुए ट्वीट कर कहा कि अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एंव कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे, सेना में सेवाकाल पूर्ण करमे के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां उनकी उत्क्र्ष्टता का उपयोग होगा। मेरा आशय यही था।

टूलकिट से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहो हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। राष्ट्रवीरो-धर्मवीरों के खिलाफ इस टूलकिट गैंग के षडयंत्रो को देश भली भांति जानता है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com