नई दिल्ली: हाल ही में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता और नेता नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद के ख़िलाफ़ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जगह जगह प्रदर्शन हुए,300 से अधिक प्रदर्शनकारियों को यूपी पुलिस ने हिंसा और बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजा,रालोद के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ितों और उनके परिजनों से सहारनपुर में की मुलाक़ात!
सहारनपुर ज़िला प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों के विरुद्ध की जा रही असंवैधानिक कार्रवाई के विरोध में आज राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों का प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाक़ात की,खताखेड़ी निवासी मोहम्मद बिलाल जो बुज़ुर्ग व्यक्ति हैं उनके मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त किया गया व उनके 17 वर्षीय बेटे की थाने में पिटाई की गई,उसके बाद विधायकों का प्रतिनिधि मंडल नेहरू मार्केट स्थित चीफ़ क्रॉकरी हाउस के मालिक सोनू सरदार से भी की मुलाक़ात,राष्ट्रीय लोकदल ने शासन प्रशासन से निर्दोष लोगो को ना फसाये जाने की मांग की है!
पीड़ितों से मुलाक़ात करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि “देश संविधान से चलता है,विधान से चलता है,सत्ता अराजकता को रोकने के लिये और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक करवाई करे यह तो ज़रूरी है,लेकिन इसके आगे बढ़कर पुलिस हिरासत में क्रूरता से पिटाई और उसके बाद घरों पर बुलडोज़र से तबाही किसी भी संवैधानिक व्यवस्था को शोभा नहीं देता,सभी न्यायप्रिय संगठनों और राजनीतिक दलों को इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी ही होगी”
प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय पीड़ितों से मुलाक़ात के बाद सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर से भी मुलाकात की,प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मांग की “किसी भी बेगुनाह को झूठे मुकदमे में ना फसाया जाये जो दोषी है उन पर ही विधि सम्मत कार्रवाई हो,एसएसपी आकाश तोमर ने राष्ट्रीय लोकदल प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि किसी बेकसूर को जेल नही भेजा जायेगा सिर्फ़ पक्के सबूत के आधार पर ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी!
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में थानाभवन विधायक अशरफ़ अली खान,प्रसन्न चौधरी,अजय कुमार तोमर अनिल कुमार विधायक शामिल थे,जिन्होंने आज सहारनपुर में पीड़ितों से मुलाक़ात कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की!