नई दिल्ली: बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी और दिल्ली ईकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट के बाद पार्टी हर तरफ से घिर चुकी है। देश में आम जनता के बीच तो वही विदेशों के खाड़ी देशों में काफी नाराजगी है।
देश और विदेशों में कई दिनों तक सोशल मीडिया पर इस बात की कड़ी निंदा की गई और कई देशों ने प्रेस रिलीज कर तथा भारतीय दूतावास को तलब कर अपनी नाराजगी व्यक्त की ।चारो तरफ से घिरने के बाद भाजपा ने नुपूर शर्मा को छह वर्षो के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया तो वही नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया।
खबरों के मुताबिक भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि कोई भी प्रवक्ता या पैनलिस्ट किसी भी धर्म के पूजनीयों और प्रतीकों के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना करें ।
डिबेट में जाने से पहले विषय का अच्छे से पता करके पूरी तैयारी के साथ जाए और तर्क संगत बात करें। किसी अन्य पैनलिस्ट के उकसावे में आकर कोई अनावश्यक टिप्पणी ना करें। डिबेट में सिर्फ आधिकारिक प्रवक्ता ही भाग ले ।
पैगम्बर मोहम्मद पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी के बाद ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, बहरीन,मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया समेत कम से कम 16 देशों ने भारी और आधिकारिक विरोध जताया है।