नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कानपुर में बवाल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम योगी थे मौजूद…

नई दिल्ली: बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया और मुसलमानों के द्वारा उसके गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी।

कई दिनों तक ये मांग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर चली जिसके बाद उसके खिलाफ महाराष्ट्र में FIR दर्ज की गई लेकिन गिरफ्तार नही किया गया। आज जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम पक्ष कानपुर में बाजार बंद करवाकर शांतिपूर्ण तरीके से नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करना चाह रहे थे लेकिन हिन्दू पक्ष इसका विरोध करने लगे और देखते – देखते इस विरोध ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं।

बता दें कि हिंसा को काबू करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया जिसके बाद कानपुर के डीएम नेहा शर्मा का बयान आया जिसमे उन्होंने कहा “हिंसा काबू में है। भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए है और सभी लोग शांति बनाए रखें।

फिर बाद में कानपुर के एसपी का बयान आया जिसमे उन्होंने बताया वीडियो फ़ोटो के आधार पर 18 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारे पास और वीडियो है जिसके आधार पर हम लोगो को चिन्हित कर रहे हैं, जो भी लोग इस हिंसा में शामिल पाए जाएंगे उनपर गैंगस्टर की धारा चलाई जाएगी और उनके मकानों को ध्वस्त या जब्त किया जाएगा ।

देश के तीन सबसे ताकतवर पदासीन लोग एक ही शहर में थे इसके बावजूद ऐसी हिंसा की खबरें आना। अपने आप मे बड़ा सवाल है तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान भी लगाती है!

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com