27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान

नई दिल्ली :  यूपी के सीतापुर जेल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रिहा हो गए हैं। 27 महीने बाद जेल से उनकी रिहाई हुई है। जेल के बाहर आजम खान को रिसीव करने उनके दोनों बेटे और एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे।

आजम खान की रिहाई पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह न्याय की जीत है, आजम खान की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को 2 हफ्ते की अवधि के भीतर अंतरिम जमानत और संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी थी।

जस्टिस एल. नागेश्वर राव, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए आजम खान को जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट के नियमित जमानत की याचिका पर फैसला करने तक वे अंतरिम जमानत पर रहेंगे। बेंच ने कहा, “संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिले विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने के लिए यह उपयुक्त मामला है।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com