पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मस्जिद के इमाम साहब पर जानलेवा हमला

नई दिल्ली (रुखसार अहमद) पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला किया गया। ताजा मामला बंगाल के मालदा की कोतवाली मस्जिद का है। जहां एक मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला किया गया। स्थानीय पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें इमाम को बुरी तरह जख्मी देखा जा सकता है । आसपास उनके परिवार वाले ही बैठे रो रहे है, एक इमाम पर इस तरीके से हमला करना बेहद शर्म की बात है। इससे पता चलता है की मुसलमानों के प्रति नफरत इस कदर बढ़ती जा रही है कि मस्जिद के इमाम बेवजह हमला किया जा रहा है।

इससे पहले भी बंगाल में मस्जिद के इमाम पर हमला हो चुका है,  इमाम रेज़ाक सरकार पर हमला तब हुआ जब वह मस्जिद से अपने घर जा रहें थे तभी कुछ गुंडों ने उनको घेर कर हमला कर दिया था। सवाल यह उठता है कि बंगाल में इमामों पर हमले क्यों बढ़ते जा रहे।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1527020249534824448

बता दें देश में आए दिन मुसलमानों के साथ लिंचिंग जैसी घटना आम होती जा रही। इसे लेकर ना तो कोई कानून बनता है, ना ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा ती है। जब मुसलमानों पर जुल्म होता है तो हमारे देश के सेक्युलर बताने नेता भी ऐसे मुद्दों में चुप्पी साधे रखते है। पीएम मोदी भी चुप है  क्योंकि बात मुसलमानों की होती है, इसलिए शायद देश में दिन-ब दिन मुसलमानों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है।

SHARE