शाहीन बाग पर बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CPM

नई दिल्ली, दिल्ली के जहांगीरपुरी में मस्जिद और मुसलमानों की दुकानों पर हाल ही में अवैध बताकर बुल़डोजर चलाया गया था।

ऐसे रामनवमी के दौरान फैली हिंसा में किया गया। अब निशाना शाहीनबाग को बनाया जा रहा है। शाहीनबाग में बसाई गई बस्तियों को हटाने और ध्वस्त के लिए उन्हें अवैध निर्माण बताया जा रहा है।

इस कार्रवाई पर अभी 8 मई तक रोक लगा दी। वहीं कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पार्टी ने शाहीन बाग में होने वाली बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राधिकरण झुग्गी योजना बना चुके हैं। अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है। याचिका में यह भी कहा गया है कि चार मई को संगम विहार में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया था। अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का ऐलान किया है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने आने वाले हफ्ते में तोड़फोड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन को नोटिस भेजा है। दिल्ली नगर निगम की ओर से शाहीन बाग में अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों पर 9 मई को बुलडोजर चलाया जाएगा।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com