नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) माहे रमजान शुरू होते ही इजराइल ने फिलिस्तीनियों पर जुल्म करना शुरू कर दिया था। इजराइल मस्जिद अल अक्सा पर गोलियों और ग्रेनेडों की बारिश करता रहा।
लेकिन फिलिस्तीनियों ने इजरायली सेना के आगे हार नहीं मानी, वह हिम्मत के साथ बमों और गोलियों के साए में भूखे-प्यासे रोजे की हालत में भी नमाज अदा करते रहे और मस्जिद अल अक्सा की हिफाजत भी।
आखिरकार उन्हे ईद का मौका मिला और उन्होने शहादतों पर भी अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए ईद मनाई। मस्जिद अल अक्सा से फिलिस्तीनियों की कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है, यह तस्वीर दिल को छू लेने वाली।
इतनी कुर्बानियों के बाद भी फिलिस्तीनियों ने हार नहीं मानी वह खुशी से अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए ईद मना रहे है। बता दें इजायरल फिलिस्तीनियों पर लगातार जुल्म करता आया है।
रमजान शुरू होते ही इजरायली सेना ने मस्जिद अल-अक्सा को चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया था। उनके जुल्म की कई तस्वीरें सामने आई, फिलिस्तीनियों ने इजरायली सेना का डट कर मुकबाला किया।