नई दिल्ली (नसीम अख्तर) : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज की रहने वाली स्तूति अग्रवाल ने बारहवीं की परीक्षा में उर्दू विषय में 95 फीसदी अंक लाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है।
अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाली स्तूति का उर्दू विषय में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करना काफी सराहनीय है। हालांकि उर्दू का सफर स्तूति के लिए आसान नहीं था, स्तूति बताती है कि बारहवीं की पढ़ाई करने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, किताबें भी मिलनी मुशकिल थी। हालांकि एसडीएम की मदद से उन्हें परीक्षा के तीन महीने पहले किताबें मुहैया करा दी गई। स्तूति ने परीक्षा की पूरी तैयारी बिना किसी ट्यूशन के माध्यम से घर पर खुद से की।
स्तूति अग्रवाल सिरोंज से प्रकाशित होने वाली पत्रिका इंतसाब के संपादक अनील अग्रवाल की बेटी है। उनके उर्दू के शिक्षक डॉक्टर सैफी सिरोंजी हैं। वर्तमान में वह इंतसाब पत्रिका में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे रही हैं। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी का अनुवाद भी उर्दू में कर रही हैं। अब तक 100 से भी ज्यादा उनके उर्दू के लेख समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं।