अफगानिस्तान में आज मनाई गई ईद उल फितर, मरकजी ईदगाह पर बड़ी संख्या में रहे लोग मौजूद

नई दिल्ली, अफगानिस्तान में आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। कंधार में तालिबान के अमीर मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा ने ईद की नमाज पढ़ाई।

ईद के मौके पर ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही थी। बिना किसी डर के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

सुरक्षा कड़ी इसलिए भी की गई क्योंकि आखिरी रमजान में काबुल में धमाका हुआ था। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। इसी को देखते हुए तालिबान ने ईदगाह में सुरक्षा कड़ी कर दी।

बता दें कि शव्वाल का चांद सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में नहीं देखा गया है, जिसके बाद सोमवार को ईद-उल-फितर होगी।


SHARE