मेवात : बजरंग दल के गुंडों ने गौ तस्करी के आरोप में मुस्लिम शख्स को घर से उठाया, बंदूक लहराते हुए बोले किसी ने बचाने की कोशिश की तो गोली मार देंगे

नई दिल्ली, देश में गौ-तस्करी के नाम पर मुसलमानों की हत्या करना और उनपर जुल्म करना अब आम बात सी हो गई है। आए दिन गौ तस्करी के नाम पर मुसलमानों के लिंचिंग की जाती है।

ताजा मामला मेवात के नूह के शेखपुर गांव का है। जहां बजरंग दल के गुड़ों ने गौ तस्करी के आरोप में एक मुस्लिम शख्स को उठा लिया। बंदूक लहराते हुए कहने लगे अगर किसी ने बचाने की कोशिश की तो गोली मार देंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें आप देख सकते है कि कैसे गै तस्करी के नाम पर मुस्लिम शख्स को उठाया जा रहा है। साथ ही कुछ हिंदू संगठन के लोग ऐसे लोगों की वहवाही भी कर रहे है। बता दें कि मुसलमानों पर जुल्म बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा में भी देश के कई राज्यों में मुसलमानों के घर तोड़े गए। यूपी में रमजान के मौके पर लाउस्पीकर हटाए दिए गए।

ऐसा लग रहा है देश में अब मुसलमान होना गुनाह सा हो गया है। वहीं जिन गुंडो ने मुस्लिम शख्स को घर से उठाया है वह 1 दिन के बाद बंदूक सप्लाई के आरोप में पकड़े जाते हैं। लेकिन पुलिस ने अभी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे ऐसे लोगों पर लगाम लगई जा सके।

 

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com