यूपी: मस्जिद-मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों से अबतक हटाए गए 4,258 लाउडस्पीकर

नई दिल्ली, यूपी में योगी सरकार के निर्देश के बाद अब मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने लगे है।

यूपी में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है। यूपी पुलिस के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज कम की गई है।

यूपी सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया गया है। अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई है।

लखनऊ में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। लखनऊ जोन में विभिन्न धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर हटाए गए और 6400 लाउडस्पीकरों की आवाज मापदंडों के अनुसार आज दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट तक कम कर दिए गए हैं।


SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com