मेरठ : चांद रात के दिन बीजेपी नेताओं को जागरण करने की नही दी अनुमति, नेता ने पुलिस को धमकाया

नई दिल्ली, पहले रामनवमी, फिर हनुमान जयंती, इन दोनों त्योहारों पर देश के कुछ हिस्सों में काफी हिंसा देखने को मिली। रमजान पर मुसलमानों के उपर जुल्म किया गया।

यही वजह है कि इन घटनाओं को देखते हुए यूपी पुलिस ईद पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। लेकिन मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में कुछ लोग दुर्गा जागरण करने की जिद पकड़े हैं। वो भी ईद से एक दिन पहले, यानी चांद रात के दिन। उनका ऐसा करना सिर्फ माहौल को खराब करना है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस को ही धमकी देते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि हमें जागरण करने के लिए अनुमति लेने की जरूरत ही नहीं है। अगर पुलिस में हिम्मत है तो जागरण रुकवा कर दिखा दे। अब ऐसे नेताओं के कारण ही देश का माहौल खराब होता है, इसका मकसद सिर्फ मुसलमानों के त्योहार पर हिंसा फैलाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने मुस्लिम बाहुल्य वाले हाशिमपुरा में जागरण करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद उन्हें बीजेपी नेताओं से धमकी मिल रही है।

वहीं पहले बीजेपी के नगर महामंत्री दीपक शर्मा ने उनसे फोन पर बात की. इस बातचीत के दौरान भी इंस्पेक्टर ने साफ़ कहा कि वे रमजान के दौरान जागरण नहीं होने दे सकते, क्योंकि दंगा होने का खतरा है। इस पर दीपक शर्मा भड़क गए और इंस्पेक्टर को धमकाने लगे।

 

SHARE