मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले बजरंग मुनि दास को मिली जमानत

नई दिल्ली,  मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले बजरंग मुनि को 10 दिन बाद जमानत दे दी गई है।

जेल से निकलकर बजरंग मुनि ने कहा कि उसे अफसोस नहीं है कि उसने जो बोला अपनी महिलाओं के सम्मान के लिए बोला है। महंत ने कहा कि धर्म के लिए कतरा-कतरा कुर्बान करने के लिए तैयार हूं।

खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने पिछले दिनों खैराबाद में निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसका वीडियो कुछ दिनों के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी। हैरान वाली बात यह है कि ऐसे लोगों को जमानत मिलने में कोई देरी नहीं ही। जब वह जेल से बहार आते है, तो और भी हौसले बुंलद हो जाते है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com