अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में बम विस्फोट, 5 की मौत

नई दिल्ली,अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ मस्जिद से बम धमाके की खबर सामने आई है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं।

बताया गया है कि मजार-ए-शरीफ के अलावा काबुल, नंगरहार और कुंदुज में भी ब्लास्ट हुए हैं। मजार ए- शरीफ में मस्जिद समेत कुल 4 जगह बम धमाके हुए। इस ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस मस्जिद में बम धमाका हुआ है, वह पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। नंगरहार में हुए धमाके में चार सैनिकों के मारे जाने की भी पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि रमजान के महीने में अफगानिस्तान में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं।

इसमें काफी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है. इन धमाकों में कई मासूमों की भी जान गयी है। मजार-ए-शरीफ की मशहूर मस्जिद सेह डेकन भीड़भाड़ वाले इलाके में है।

 

SHARE