खरगोन पुलिस की 106 आरोपियों की लिस्ट में सभी मुसलमान

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने एक सूची जारी की है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में 106 नाम है और वह सभी मुसलमानों के है।

जिस तरह सोशल माडिया पर वीडियो वायरल हुई उसे देखकर यह साफ लगता है कि पुलिस मुसलमानों के साथ नाइंसाफी कर रही। खरगोन में घर भी मुसलमानों के तोड़े गए अपराधी भी उन्हें ही बानया जा रहा है। इस सूची के हिसाब से रामनवमी के जुलूस पर पथराव और दंगे के सभी आरोपी मुसलमान है।

 

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com