रामनवमी जुलूस के दौरान तलवारबाजी करते दिखे हजारीबाग के SP और DC

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में रामनवमी के दौरान हिंसा की गई। मुसलमानों की मस्जिदों के सामने हिंदू संगठन के लोगों ने भगवा झंडा लगाकर गंदे-गंदे नारे लगाए थे।

वहीं अब रामनवी का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हजारीबाग के DC नैंसी सहाय और SP मनोज रतन चौबे नंगी तलवार से करतव दिखा रहे है। इन तस्वीरों के देखकर लग रहा यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।

जिसकी जिम्मेदारी हथियारों के प्रदर्शन पर नियंत्रण की थी, वही हाथों में नंगी तलवार भांजते नजर आ रहे है। बता दें हाल ही में पुलिस के सामने कुछ लोग हाथों में तलवार लिए मस्जिद के सामने नाचते नजर आए थे। लेकिन अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं DC और SP की इस हरकत पर लोगों ने आलोचना भी शुरू कर दी है।

लोगों ने कहा  शिक्षा व्यक्ति को सौम्य और शालीन बनाती है, सत्ता उसे उग्र बनाती है, कुछ लोग सिर्फ सत्ता पाने के लिए शिक्षा लेते होंगे शायद….

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com