यूपी : सीतापुर में महंत ने खुलेआम दी मुसलमानों को धमकी, कहा- औरतों का अपहरण कर रेप कर देंगे

नई दिल्ली, यूपी के सीतापुर के खैराबाद में मस्जिद के सामने एक महंत पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में मुसलमानों को खुलेआम चेतावनी दे रहा है। महंत ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बयान दिया कि हम उनका अपहरण करेंगे और उनका खुले में बलात्कार करेंगे।

महंत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पता चलता है कि यूपी में मुसलमानों के प्रति कितना जहर फैलाया जा रहा है। सवाल यह उठाता है क्या पुलिस इस मंहत के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

अगर ऐसा ही बयान किसी उर्दू नाम वाले ने दिया होता तो पुलिस तुंरत कार्रवाई कर लेती। लेकिन एक साधु ने मुसलमानों की महिलाओं के लिए खुलेआम धमकी दी, इस खबर किसी बड़े चैनल पर नहीं दिखी।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 2 अप्रैल को सीतापुर के खैराबाद में निकाली गई हिन्दू यात्रा के दौरान का है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने अब तक वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई संज्ञान नही लिया है। साथ ही बयान मुसलमानों के लिए दिया जा रहा है, इसलिए शायद प्रशासन और सरकार चुप है।

 

SHARE