रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को नहीं मिलेगी शॉर्ट लीव, दिल्ली जल बोर्ड का ‘फरमान’

नई दिल्ली : पवित्र माह रमजान के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों-अधिकारियों को शॉर्ट लीव (2 घंटे की छुट्टी) रद्द कर दी गई है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में पूर्व में जारी किया हुआ अपना सर्कुलर तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले, 4 अप्रैल के दिल्ली जल बोर्ड के सर्कुलर में रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को दो घंटे की छुट्टी देने की बात की गई थी।

bvnpn6v

इस साल हिंदुओं का नवरात्र पर्व और मुस्लिमों का रमजान माह एक दिन के अंतर से शुरू हुआ है। दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम ने नवरात्रों के चलते फ़रमान जारी किया जिसके तहत पूरे नवरात्र, यानि 11 अप्रैल तक दक्षिणी दिल्ली में मीट बेचने और खिलाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इस फैसले पर मीट बेचने वालों का कहना है कि हर रोज उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com