नई दिल्ली : यूपी के बाद अब दिल्ली में भी खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। हाल ही में मेरठ के एक मुस्लिम बिरायानी बेचने वाली का ठेला हिंदू संगठन ने इसलिए पलट दिया था, क्योंकि उन्हें शक हुआ वह नॉन-वेज बिरयानी बेच रहा है।
सवाल यह उठता है कि त्यौहार के नाम केवल एक समुदाय को टरगेट क्यों किया जा रहा है। अगर नवरात्रि चल रहे है, तो वहीं मुससलमानों के रमाजन भी है।
वहीं इस मामले में आदेश जारी करते हुए पूर्वी निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि हम मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि वह नवरात्र के दौरान बिक्री न करें। साथ ही हमने तीन दिन तक गाजीपुर स्थित बूचड़खाने को प्रतिबंधित करने के आदेश दिया हैं।
बता दें उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नगर निगम के आदेश के बाद मांस के दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि बाद में कई जगहों पर इस आदेश को वापिस ले लिया गया। लेकिन उत्तर प्रदेश में इस आदेश को लेकर विवाद जारी था जो अब दिल्ली पहुंच चुका है।