नई दिल्ली, ( मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट) सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नूरी बेगम के समर्थन में सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के चोरौत प्रखंड स्थित नागेंद्र भवन के प्रांगण में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एमएलसी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नूरी बेगम की जीत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सरकारी चेक काटने का जो अधिकार पंचायत प्रतिनिधि को राजीव गांधी जी ने दिया था, उस अधिकार को मौजूदा सरकार ने छीन लिया है। उन्होंने विश्वास जताया है हमारे जनप्रतिनिधि न ठेकेदार के झांसा में आएंगे और न ही धनपशु की बातों में आएंगे। जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक अराजकता के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन रंग लाएगा और हम जीतेंगे।
जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के आशीर्वाद से नूरी बेगम चुनाव जीतकर सदन के भीतर और उनके पति मो.असद बाहर आपके लिए संघर्ष करेंगे।
सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस की एमएलसी प्रत्याशी नूरी बेगम ने कहा कि मेरे ससुर पूर्व सांसद मो.अनवारुल हक़ ने सीतामढ़ी-शिवहर की जनता की सेवा में पूरा जीवन लगा दिया। पंचायत प्रतिनिधियों से वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज को शक्तिशाली बनाने के लिए मुझे वोट जरूर दें।
रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि देश बेचने वाली सरकार को हराने के लिए कांग्रेस की जीत जरूरी है।
शिवहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो. असद ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी नूरी बेगम को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस उम्मीदवार नूरी बेगम विजयी होती हैं तो हम छह साल तक सेवा करेंगे।
बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि यह चुनाव जन-प्रतिनिधियों के मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पंचायती राज सपना को साकार करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नूरी बेगम की जीत जरूरी है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चोरौत प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज झा ने किया। सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद नील, रामु मिश्रा, रकटु प्रसाद, जाप जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक़, रितेश रमण सिंह, डॉ. राजीव कुमार काजू, धीरज सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, पुपरी प्रखंड अध्यक्ष मो.आलमगीर, रजिया बेगम, भाग नारायण मिश्रा, नौशाद आलम, उदित नारायण पासवान, रमा शंकर झा, हेमंत शुक्ला, मुखिया प्रमोद हाथी, पंचायत समिति संतोष पासवान, दिलीप मंडल, साजु साफी, इसरारुल हक़ आदि ने भी कांग्रेस उम्मीदार नूरी बेगम को जिताने की अपील की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।