नई दिल्ली : मध्य प्रदेश से एक संत की काली करतूत की घटना सामने आई है। जहां बाबा ने एक बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसी खबरों का जिक्र हमारे बड़े बड़े चैनलों में नहीं होता है।
लेकिन अगर यह हरकत संत की जगह की मुस्लिम मौलवी ने की होती अबतक चैनलों पर एक डिबेट चल रही होती है। लेकिन यहां बात संत बाबा की है, इसलिए शायद कार्रवाई देरी से हो रही है।
दऱअसल मध्य प्रदेश के रीवा में एक मशहूर संत सीताराम दास महाराज ने एक नाबालिग लड़की से रेप किया। पुलिस ने उसके साथी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन घटना के बाद से बाबा फरार है। पुलिस ने बताया 28 मार्च की शाम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में बाब ठहरा हुआ था।
इसी दौरान उसका एक चेला सतना जिले की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लेकर पहुंचा। जहां बच्ची को पहले जबरदस्ती बंद कमरे में शराब पिलाई गई। इसके बाद बाबा ने उसका रेप किया। जांच में सामने आया है कि बाबा ने जिस रूम में इस वारदात को अंजाम दिया वह एक हिस्ट्रीशीटर के नाम पर बुक था।
इस हिस्ट्रीशीटर की पीड़ित लड़की से पहले से जान-पहचान थी। जो उसे अपने साथ बाबा के पास लेकर पहुंचा और कहने लगा कि महंत उसके सारे बिगड़े काम बना देगें, एक बार उनसे मिल लेना चाहिए।
फिर मना करने पर विनोद और दूसरा शख्स लड़की को कमरे में बाबा के पास बंद करके वहां से चले गए। बाहर से रूम बंद कर चले गए। रेप करने के बाद आरोपी पीड़िता को वापस उसके घर छोड़ गए।
मध्यप्रदेश (भारत): रीवा के सर्किट हाउस में सीताराम महंत ने तीन बच्चियों का किया बलात्कार… https://t.co/THQMMaPNft
— काकावाणी {7.0} کاکاوانی (@AliKaka007) March 30, 2022