नई दिल्ली : देश में मुसलमानों के साथ लिंचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ताजा मामला त्रिपुरा के सिपहीजाला जिले का है। जहां एक 26 साल के मुस्लिम युवक को मवेशी चोरी होने के शक में पीट-पीटकर मार डाला।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोनामुरा उपसंभाग में जात्रापुर पुलिस थाने के अंतर्गत तारापुकुर निवासी लिटन मियां की हत्या कर दी गई। हमने लिटन मिया की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में दो लोग सेंतु देबनाथ (40) और अमल चंद्र दास (50) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 302 (हत्या) सहित मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल कुछ हिंदू भीड़ ने लिटन की पिटाई करते हुए आरोप लगाया कि वह गांव में तस्करी के लिए गाय उठाने आए थे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें हमलावरों के आरोपों का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। वहां पहुंचने पर हमने देखा कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। हमने तुरंत कार्रवाई की और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस मामले में मृतक के पिता जमाल मियां ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
#TripuraLynching: 26-year-old Liton Miah lynched by violent mob on "suspicion of cattle theft" in Tripura's Sepahijala district.
Police arrested Sentu Debnath & Amal Chandra Das in connection to the brutal killing of the youth after Liton's father Jamal Miah lodged a complaint. pic.twitter.com/Ta831RATfd
— Mahmodul Hassan (@mhassanism) March 29, 2022