बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने किया हमला

nitish

नई दिल्ली, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रविवार को एक कार्यक्रम में बख्तियारपुर पहुंचे नीतीश कुमार पर एक शख्स ने बेहद करीब पहुंचकर हमला किया है।

हालांकि हमले में नीतीश को चोट नहीं आई है। हमलावर पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दऱअसल नीतीश कुमार पर एक युवक ने तब हमला कर दिया जब वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे। युवक नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश कर रहा था।

हालांकि नीतीश कुमार को मुक्का नहीं लगा। अभी हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक आराम से नीतीश के पीछे जाता हुआ दिख रहा है, और पीछे से ही उनपर मुक्का चला देता है। युवक के हमला करते हुए नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच लेते हैं। जिसके बाद उसकी पिटाई भी की जाती है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com