नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी की बड़ी जीत के बीच मायावती ने कहा है कि आरएसएस ने हमारे लोगों के बीच प्रचार करवाया था कि बीएसपी की सरकार नहीं बनने पर बहनजी को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा। इसकी कराण बीजेपी को वोट किया गया।
मायावती के बयान के मुताबिक मेरे लिए देश का राष्ट्रपति बनना तो बहुत दूर की बात है बल्कि इस बारे में मैं कभी सपने तक में भी सोच नहीं सकती हूं। हालांकि इनको यह मालूम है कि बहुत पहले ही कांशीराम जी ने इनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था और मैं तो उनके पदचिह्नों पर चलने वाली मजबूत शिष्या हूं। मायावती का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा हो रही है।
27-03-2022-BSP PRESS NOTE-PARTY MEETING pic.twitter.com/lv7rDmbhDk
— Mayawati (@Mayawati) March 27, 2022
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब इसी साल देश के राष्ट्रपति का चुनाव होना है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को भरोसा है कि राष्ट्रपति के चुनाव में उनके चुने हुए व्यक्ति को ही बहुमत मिलेगा, लेकिन हाल ही में यूपी, उत्तराखंड और बाकी राज्यों के चुनाव से समीकरण थोड़ा बदल गए हैं। जिनके बाद अब बीजेपी को अपने पसंद का राष्ट्रपति चुनने के लिए बाहरी दलों का सहारा लेना पड़ सकता है।