नई दिल्ली, कर्नाटक में हिजाब को लेकर अब भी विवाद जारी है। वहीं हिजाब को लेकर देशभर में लोगों ने कही आलोचना की तो कही समर्थन। अब मध्य प्रदेश के सागर विश्वविद्यालय में एक छात्रा का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर हिंदू जागरण मंच ने विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही इस मामले में हिंदू संगठन ने प्रशासन से शिकायत की है।
खबर के मुताबिक, दमोह निवासी एक छात्रा सागर विश्वविद्यालय में बीएससी बीएड फाइनल ईयर की छात्रा है। शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रा क्लासरूम में नमाज पढ़ रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इसे लेकर हिंदू संगठन ने विवाद करना शुरू कर दिया। हिंदू जागरण मंच ने छात्रा के कक्षा में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जाहिर की।
मध्यप्रदेश के सागर में एक विश्वविद्यालय की छात्रा का नमाज़ पढ़ते हुए वीडियो वायरल। हिंदू जागरण मंच का विरोध। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के दिए आदेश। विश्वविद्यालय ने पत्र जारी कर स्टूडेंट्स को दिए निर्देश ‘धार्मिक क्रियाकलापों को घर पर या विश्वविद्यालय से बाहर ही निभाया करें… pic.twitter.com/oIidzDoxCM
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) March 26, 2022
हिंदू जागरण मंच के सागर जिले के अध्यक्ष उमेश सराफ का कहना है कि छात्रा का क्लासरूम में नमाज पढ़ना आपत्तिजनक है। इसकी शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार से कर मामले की जांच की मांग की गई है।
वहीं डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई ड्रेस कोड नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को न्यूनतम नैतिक ड्रेस पहनकर आना जरूरी है। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कापी स्वामी का मानना है कि परिसर में जानबूझकर नमाज पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हर कक्षा में क्लास शुरू होने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।