मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर को ऑल इंडिया उलमा बोर्ड करेगा मौलाना ‘अबुल कलाम आजाद’ अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली,  मशहूर संस्थान ऑल इंडिया उलमा बोर्ड ने दिल्ली की प्रेस क्लब में 27 मार्च को 11 बजे एक प्रोग्राम जारी किया है। जिसमें संस्थान के बड़े पात्रकरों को सम्मनित करने जा रहा है। इसमें मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज कासमी का नाम भी शामिल है।

शम्स तबरेज कासमी को पत्रकारिता की बुनियाद पर मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है। बता दें इससे पहले शम्स तबरेज़ क़ासमी को बेहतरीन पत्रकारिता के लिए मौलना बकर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मिल्लत टाइम्स हमेशा मजलूमों की आवाज बना है हमेशा भी बना रहेगी।

SHARE