नई दिल्ली : यूपी में गरीबों पर बाबा के बुलडोजर के चलने की शुरूआत चुकी है। ताजा मामला नोएडा का है। जहां कुछ अधिकारी गन्ने का जूस बेचने वाले गरीब सतीश गुर्जर के गन्ने की मशीन बुलडोजर से उठाकर ले गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें गरीब सतीश गुर्जर मशीन ले जाने पर रोते बिलकते नजर आ रहे है। माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बुलडोजर माफिया पर नहीं बल्कि एक गरीब पर चला है।
बता दें कि गन्ने का जूस बेचने वाला दुकानदार सतीश गुर्जर एक गरीब है, जो मेहनत से गन्ने का जूस बेच कर अपने परिवार का पेट भरता है। दुकानदार सतीश गुर्जर अधिकारीयों से बहुत बार विनती करता है कि वे उसकी मशीन ना ले जाए, उसकी मशीन छोड़ दी जाए क्योंकि इसी से वह अपने परिवार का खर्चा चलाता है।
वह गिड़गिड़ाता रहा, रोता रहा लेकिन अधिकारीयों ने गरीब की एक न सुनी और उसकी मशीन उठा ले गए। सोशल मीडिया पर गरीब के ऊपर हुए जुल्म का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे है और यूजर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कस रहे है।
इस वीडियो को वीडियो विनोद कापड़ी ने भी साझा किया है। साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस वीडियो को फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ये ह्रदयविदारक है। अभी-अभी हुआ है।
ये ह्रदयविदारक है।अभी-अभी हुआ है
बाबा का पहला बुलडोज़र गरीब पर ही क्यों @myogiadityanath जी?
400₹ रोज़ दिहाड़ी कमाने वाले #SatishGujjar नोएडा के अफ़सरों के सामने रोते रहे पर इस देश में ग़रीब की कौन सुनता है ? कम से कम उनकी मशीन तो नहीं तोड़ते।
कुछ कीजिए मुख्यमंत्री जी 1/2 pic.twitter.com/iM8AMdoKQS
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 23, 2022
बाबा का पहला बुलडोजर गरीब पर ही क्यों योगी आदित्यनाथ जी। 400 रुपए रोज दिहाड़ी कमाने वाले सतीश गुर्जर नोएडा के अफसरों के सामने रोते रहे पर इस देश में गरीब की कौन सुनता है। कम से कम उनकी मशीन तो नहीं तोड़ते। कुछ कीजिए मुख्यमंत्री जी।