हाई कोर्ट के हिजाब फैसले पर बोली महबूबा मुफ्ती, कहा- महिलाओं के अधिकार हो रहे खारिज

Mehaboba

नई दिल्ली, हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  ने असहमति जातई है। वहीं कोर्ट के फैसले पर जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है।

उनका कहना है कि हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला ‘बेहद निराशाजनक है। महबूबा ने कहा कि यह केवल धर्म की बात नहीं है, बल्कि चयन की स्वतंत्रता की भी बात है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक हाईकोर्ट का हिजाब प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला अत्यंत निराशाजनक है।

एक तरफ हम महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम उन्हें एक सरल चयन का अधिकार भी देने से इनकार कर रहे हैं। यह केवल धर्म की बात नहीं है, बल्कि चयन की स्वतंत्रता की भी बात है।

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट की पूर्ण बेंच ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उडुपी में ‘गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज’ की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि स्कूल की वर्दी का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है, जिस पर छात्राएं आपत्ति नहीं उठा सकतीं।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com