नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी को झटका दिया है। बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके है।
आजमगढ़ की चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने मयंक जोशी का हाथ पकड़कर उनके सपा में शामिल होने का ऐलान किया। हाल में ही मयंक जोशी ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट न पाने वाले मयंक जोशी कभी भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान कर सकते हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट बटवारे के दौर में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट सीट से बेटे मंयक जोशी को टिकट दिलाने का काफी प्रयास किया था। यहां तक कि उन्होंने कहा था, अगर बेटे मयंक को कैंट सीट से टिकट मिल जाता है तो वह सांसद पद छोड़ देंगी। लेकिन इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने मयंक जोशी को टिकट नहीं दिया। इससे दोनों की हाईकमान से नाराजगी की खबरें आ रही थीं।
बता दें कि मयंक जोशी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने मयंक को टिकट न देकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को उम्मीदवार बना दिया। जिससे मयंक जोशी नाराज बताए जा रहे थे और उनसे जुड़ी कई बार खबरे भी आई कि वो जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। आखिरकार उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली।